रायबरेली। मुख्यमंत्री अनुपूरक पुष्टाहार पोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभार्थियों को घी वितरित किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों को घी का वितरण किया जा रहा है। बताते चलें कि इसके बाद सभी लाभार्थियों को अनुपूरक योजना में दाल और दूध भी वितरित किया जाएगा।
ऊंचाहार ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेहरामऊ के आंगनबाड़ी केंद्र में 78 लाभार्थियों को घी वितरित करते हुए प्रभु महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अंशुल यादव (रूबी) ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी लाभार्थियों को पोषण योजना का लाभ मिल रहा है। प्रदेश की योगी सरकार असहायों की उन्नति हेतु नित नए आयाम स्थापित कर रही है।
गरीब परिवारों और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को प्रयासरत होना उनकी विलक्षण सोंच का परिचायक है। जरूरतमंदों और गरीबों के उत्थान से ही राष्ट्र को विकसित बनाया जा सकता है। इस मौके पर कार्यकत्री रामदुलारी भी मौजूद थी।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा