Breaking News

ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 834 लोगों को वैक्सीन लगी।

लखनऊ। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में मंगलवार को कोवीशीलड की 734 और कोवैक्सीन की 100 डोज लगाई गई। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत द्वारा दी गई।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस और 45 प्लस दोनों वर्गों में कोवीशील्ड की फर्स्ट और सेकंड डोज लगाई जा रही है तथा कोवैक्सीन की सेकंड डोज लग रही है। उन्होंने बताया कि यहां किसी भी बुजुर्ग, विकलांग या किसी भी तरह से मजबूर व्यक्ति के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं ताकि उनको कोई परेशानी न हो और प्राथमिकता के आधार पर उनको वैक्सीन लगाई जा सके।

वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और सेवादार मिलके पूरी श्रद्धा भावना के साथ कर रहे हैं ताकि नगर वासियों की कोरोना से रक्षा की जा सके और प्रदेश सरकार के इस अभियान में हमारा भी योगदान रहे।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...