काहिरा। मिस्र के उत्तरी सिनाई में कई सुरक्षा जांच केंद्रों पर हमले को नाकाम करते हुए सेना ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया और 16 अन्य घायल हुए हैं। सेना के प्रवक्ता कर्नल तामेर अल रेफा ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने एक ही समय में कई सुरक्षा जांच केंद्रों को निशाना बनाया। हमलावरों ने हमले के लिए विस्फोटकों, मोटरसाइकिलों और इलेक्ट्रानिक हथियारों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया और 16 अन्य घायल हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने उनके छह वाहनों को भी नष्ट कर दिया। उत्तरी सिनाई में जनवरी 2011 की क्रांति के बाद से ही अनेक आतंकी हमले होते रहे हैं। क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को अपदस्थ कर दिया गया था।
Check Also
विवादित नहर परियोजना पर सिंध से बातचीत करेगी पाकिस्तान सरकार, बढ़ जाएगा पानी संकट
पाकिस्तान की संघीय शहबाज शरीफ सरकार ने सिंध सरकार के साथ विवादित नहर परियोजना पर ...