लखनऊ राजधानी मड़ियाव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर वाहनचोर को दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग काॅलेज चैराहे के पास से बलबीर सिंह पु़त्र ज्वाल सिंह निवासी कमाल गंज फर्रूखाबाद एक दो पहियां वाहन संख्या यू.पी.74-एस-0889 को चुराने प्रयास कर रहा था कि तभी वहां गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। मड़ियाव थानाध्यक्ष नागेश मिश्रा ने बताया कि वाहन चोर से पूछतांछ की जा रही है उसकी क्षेत्र में अन्य घटनाओं में सलिंप्त होने की संभावना है।
Check Also
मेरा आदि ठीक है ना…कहकर बेहोश हो रही हादसे में बची अनीता, छोटी बहन का पूरा परिवार हुआ खत्म
श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित भल्ले गांव में एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर ...