Breaking News

बच्चन परिवार को मिल सकता है सम्मन

पनामा पेपर्स मामले की जांच के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों के जवाब मिल गए हैं और उन्हें जल्द ही सम्मन किया जा सकता है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बच्चन परिवार को कुछ समय पहले नोटिस जारी कर 2004 के बाद से आरबीआई की एलआरएस योजना के तहत विदेश भेजे गए धन के बारे में जानकारी देने को कहा था।उन्होंने बताया कि ‘फेमा’ के तहत जारी नोटिस के जवाब ईडी को मिल गए हैं।
सूत्रों ने बताया, ‘‘जवाब मिल गए हैं। उन्हें जांच के तहत जल्द सम्मन किया जा सकता है।’’ अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स मामले आया था और इस मामले की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेता व कुंडलिनी योग विशेषज्ञ बिजय आनंद ने एंटीबायोटिक दवाओं के हानिकारक दुष्प्रभावों को किया उजागर, साझा किया प्राकृतिक उपचार

Entertainment Desk। अभिनेता, कुंडलिनी योग विशेषज्ञ और आध्यात्मिक गुरु बिजय आनंद (Actor, Kundalini yoga expert ...