भारत की सीनियर टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि देश को फीफा अंडर-17 विश्व कप मेजबानी के मौके का पूरा फायदा उठाने की जरूरत है। अब इस टूर्नामेंट में बस आठ दिन का समय रह गया है, गुरप्रीत ने इसे बड़ा सम्मान बताते हुए कहा, ‘‘हमें इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश, फुटबालरों और फुटबाल प्रेमियों के लिये यह बड़े सम्मान की बात है कि विश्व कप का आयोजन हमारे देश में हो रहा है।’’
गुरप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बुनियादी ढांचे का आधुनिकरण सकारात्मक ही होगा, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इससे भारत के लोगों को इस खेल के बारे में और जानकारी मिले।’’ उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लड़के बहुत भाग्यशाली रहे कि उन्हें इस तरह का मौका मिल रहा है। काश मुझे भी यह मंच मिलता। इससे निश्चित रूप से उनके करियर को काफी मदद मिलेगी। उम्मीद करूंगा कि वे इसका सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।