दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली है, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए से जुड़े मैच फिक्सिंग मामले को लेकर सट्टेबाजी करने वाला आरोपी संजीव चावला पुलिस की हिरासत में आ गया है। संजीव चावला को वापस लाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम लंदन में तमाम औपचारिकताएं पूरी कर चुकी थी। चावला को भारत लाने के बाद मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आपको बता दे साल 2000 में भारत और दक्षिण अफ्रिका के मैच फिक्स करने के लिए दिल्ली पुलिस ने साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कैप्टन हैंसी क्रोनिए और पांच अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।इस मामले में संजीव चावला के साथ- साथ मनमोहन खट्टर, दिल्ली के राजेश कालरा और सुनील दारा सहित टी सीरीज के मालिक के भाई कृष्ण कुमार का नाम भी आगे आया था।
दिल्ली पुलिस संजीव चावला को दिल्ली लाने के लिए हर प्रयास करने के लिए तैयार थी। वहीं संजीव मानवाधिकारों का हवाला देकर यूरोपियन कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ राहत मांगता रहा लेकिन कोर्ट ने अर्जी को नामंजूर कर दिया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने संजीव चावला को अपनी हिरासत में ले लिया गया हैं।