सीतापुर। तम्बौर कस्बे के नरियन टोला में मुशायरा एव कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे जनपदीय शायरो ने अपने अपने अंदाज में शायरो के माध्यम से लोगो को खूब सराहा गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ पूर्व चैयरमैन झब्बन बेग ने फीता काट कर किया। इस आयोजन की अध्यक्षता हाजी गुलाम रब्बानी ने किया। मुशायरे कवि सम्मेलन में विकास बौखल, प्रियंका शुक्ला, नयना नाज पाण्डेय, सना महमूदबादी, जीशान, चमन, रजिया, रिफत कानपुरी, गौहर लहरपुरी, रंजना सिंह सहित दर्जनों शायर एवं कवि लेखको ने भाग लिया। सम्मलेन का संचालन जौहर कानपुरी ने किया इस मौके पर रियाज अहमद बब्लू डी टी ज्वैलर्स लहरपुर, रुस्तम गौरी, हासिम गौरी, खुर्शीद पत्रकार, गुड्डू बेग, सलीम खान, हसीब खान समेत हजारो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मो. हाशिम अंसारी
Tags Hasim Gauri Khurshid Musayra Narayan Tola Poet Convention Riyaz Ahmed Bb DT Jewelers Waharpur Rustom Gauri sitapur Tamber Town
Check Also
World Food India-2025: उत्तर प्रदेश राज्य पार्टनर स्टेट के रूप में करेगा प्रतिभाग
लखनऊ। भारत मण्डपन नई दिल्ली में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा दिनांक 25 से 28 ...