Breaking News

ईरान की उप राष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार हुई कोरोना वायरस से ग्रसित, डॉक्टर ने बताई गंभीर हालत

ईरान की उप राष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार भी कोरोना वायरस के ग्रसित हो गई हैं। उनकी सलाहकार फरीबा इब्तिहाज ने  से बताया कि मसुमेह का बुधवार को टेस्ट किया गया था और वह पॉजिटिव मिला है। उनकी टीम के सभी सदस्यों का टेस्ट कराया गया है, जिसके नतीजे शनिवार तक आ जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि एब्तेकार उच्च स्तरीय अधिकारियों में संक्रमित पाई गई पहली अधिकारी नहीं हैं। इससे पहले ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री और एक सांसद कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए थे। वहीं पिछले हफ्ते ईरान में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को इनकी संख्या 245 हो गई थी। साथ ही देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

चीन के वुहान शहर से इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी, जो अब विश्वभर में फैल चुका है। इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। कुछ देशों ने एहतिआत के तौर पर उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...