Breaking News

स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में हाई स्कूल की लड़की ने अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वियों को दी मात

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक हाई स्कूल की लड़की ने अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप जीत ली. 16 वर्ष की हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं.

नॉर्थ कैरोलिना हाई स्कूल एथलेटिक एसोसिएशन के डिविजन टूर्नामेंट में उन्हें मोस्ट आउटस्टेंडिंग रेसलर का अवॉर्ड भी मिला. हेवन ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में रॉबिंसविले हाई स्कूल के ल्यूक विल्सन को 11-3 से हराया.

उनकी वेट कैटेगरी में 8 खिलाड़ी थे, जिसमें वे इकलौती महिला रेसलर थीं. उन्होंने इस सीजन में 58 मुकाबले लड़े. इसमें से 54 जीते. हेवन पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में अपनी कैटेगरी में चौथे नंबर पर रहीं थीं. हेवन के तीन भाई हैं. वे भी रेसलिंग करते हैं. हेवन कहती हैं, ‘मैं भाइयों को देखकर इस खेल में आई. वे नहीं चाहते थे कि मैं कुश्ती करूं क्याेंकि वे मुझे चोट लगते हुए नहीं देख सकते. यह खेल मुझे बहुत पसंद है.’

About News Room lko

Check Also

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ...