कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है, ऐसे में कई लोगों की जान जा चुकी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनातनी का माहौल है. चीन की सरकार ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसकी वजह से वुहान में कोरोना वायरस फैल रहा है. आपको बता दें कि इसके बाद ही हंगामे का माहौल बन गया है.
गौरतलब है कि चीन के एक सरकारी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिकी सेना ने वुहान में कोरोना वायरस फैलाया था. इसके बाद से ही यह पूरी दुनिया में फैला है. वहीं आपको बता दें कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने ट्वीट कर कहा कि वुहान में कोरोना वायरस फैलाने के लिए अमेरिकी सेना जिम्मेदार हो सकती है.
आपको बता दें कि अमेरिका को इस मामले में अपनी जिम्मेदारियां तय करनी होंगी. उसे पारदर्शिता दिखानी चाहिए. झाओ लिजियान ने चीन का बचाव करते हुए कहा कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने भी यह कहा था कि हमारे कुछ अमेरिकी इनफ्लूएंजा की वजह से मारे गए हैं. ये लोग चीन के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए होंगे. इसके लिए चीन जिम्मेदार है.