उत्तर कोरिया के विरूद्ध ताजा शक्ति प्रदर्शन के लक्ष्य से दक्षिण कोरिया के युद्धपोत जल्दी ही अमेरिकी सेना के साथ होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेंगे। इस अभ्यास में अमेरिका के तीन विमानवाहक पोत भी शामिल हो रहे हैं। उक्त जानकारी सोल के एक सैन्य अधिकारी ने दी। अमेरिकी नौसेना ने कल कहा था कि यह तीन पोत – यूएसएस रोनाल्ड रीगन, यूएसएस निमिट्ज और यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट शनिवार से मंगलवार तक पश्चिमी प्रशांत में “अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में समन्वित अभियान” में भाग लेंगे।
दक्षिण कोरियाई अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सात नोसैन्य पोत – तीन विध्वंसक और चार मार्गरक्षी जहाज इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल प्रक्षेपण की धमिकयां लगातार बढ़ने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीजिंग और सोल के इस हफ्ते के दौरे के तुरंत बाद यह अभ्यास होगा।
Tags North Korea Nosyanya Ship Opposition Seoul south korea
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...