कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जम्मू और कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा को आज से पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी बसों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। माता वैष्णो देवी कटरा में हर साल लाखों कि संख्या में भक्त देश के हर हिस्से से आते हैं।
देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस के कारण कई लोग प्रभावित हुए है। इस वायरस के चलते अब तक 153 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों कि संख्या 3 हो चुकी है। कई राज्यों ने इस वायरस के खतरे को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।
वहीं देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थय मंत्रालय ने प्रेस कांफेंस कर देश के सभी नागरिकों को अगले 15 दिनों तक सावधानी बरतने को कहा है। मंत्रालय के स्वास्थय विभाग ने प्रेसवार्ता में कहा है कि सभी नागरिक अगले 15 दिनों तक सामाजिक तौर पर दूरी बनाए रखने को कहा गया है।