कोरोना वायरस ने संसार भर में सभी खेल गतिविधियों पर विराम लगा दिया है. भारत के पूर्व चीफ बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने सरकार से अपील की है कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण परीक्षण के बाद ट्रेनिंग की अनुमति दी जाए.रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, पुरुष एकल खिलाड़ी बी साई प्रणीत व पुरुष युगल खिलाड़ी चिराग शेट्टी व सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी ने टोक्यो ओलंपिक में खेलना सुनिश्चित कर लिया है.
विमल ने बोला कि खेल समुदाय को लेकर मैं दुखी हूं. वे स्वस्थ जीवनशैली का पालन करते हैं. उनकी रोग से लड़ने को लेकर प्रतिरोधक क्षमता भी आमजन के मुकाबले अच्छी होती है इसलिए मैं सोचता हूं कि सरकार को ऐसे खिलाड़ियों को टेस्ट कराने के बाद ट्रेनिंग की अनुमति देनी चाहिए जो पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. कोई व साल होता तो मैं ऐसा नहीं कहता लेकिन यह ओलंपिक साल है.