Breaking News

एक बार फिर दिल्ली सहित उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

मौसम में बदलावों के चलते दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 151 रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. गुरुवार के दिन भी वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास रहने की आसार है.

गुरुवार को जहां आसमान में बादल रहने के संभावना हैं, वहीं दिल्ली में 20 व 21 मार्च को बारिश व ओलावृष्टि के संभावना हैं. इसके बाद 24 व 25 तारीख को भी इस तरह की स्थिति बन सकती है.

दो पश्चिमी विक्षोभों के चलते अगले सात दिनों में तापमान सामान्य तौर पर 30 डिग्री या उससे नीचे रहने की आसार है. मौसम विभाग ने सिर्फ 21 तारीख को अधिकतम तापमान 31 डिग्री पर पहुंचने की आसार जताई है. जबकि, इसके बाद तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने के संभावना हैं.

About News Room lko

Check Also

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सफल बनाने में जुटे भारतीय उच्चायोग, विदेशों में आयोजित हो रहे ‘योगा प्री-इवेंट’

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 में अभी 50 दिनों से अधिक समय बचा है, ...