Breaking News

फिलिपीन्स में 120 भारतीय विद्यार्थी को सरकार ने दिया देश छोड़ने का आदेश व हवाई अड्डे पर हुआ ये

फिलिपीन्स की राजधानी मनीला से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे लगभग 120 भारतीय विद्यार्थी हवाई अड्डे पर फंस गए हैं। फिलिपीन्स में कर्फ्यू लगा हुआ है

बोर्डिग पास देने के बाद हवाई अड्डे के स्टाफ ने उनसे पास वापस ले लिए और फाड़ दिए। उनसे कहा गया कि आप भारतीय दूतावास से मदद मांगो। उधर, छात्र-छात्राओं का आरोप है कि दूतावास ने भी उन्हें किसी तरह की सहायता नहीं की।

 

एयरलाइंस के जिस व्यक्ति को हमारी जिम्मेदारी दी गई थी, वह भी बिना मदद किए चला गया। सारे विद्यार्थी हवाई अड्डे पर बैठे हैं। बाहर कफ्र्यू लगा है। न तो हम हॉस्टल जा सकते हैं, न एयरपोर्ट पर कुछ खाने की व्यवस्था हो पा रही है। भारतीय दूतावास भी हमारी कोई मदद नहीं कर रहा।

उसने बताया कि भोपाल की ईशा समेत 120 विद्यार्थी मंगलवार शाम चार बजे  हवाई अड्डे पहुंचे। हमारी फ्लाइट रात डेढ़ बजे की थी। हम में से 50 विद्यार्थियों को बोर्डिग पास दे दिया गया। हमारी इमिग्रेशन चेकिंग समेत अन्य औपचारिकताएं भी पूरी हो गईं। उसके बाद अचानक शाम छह बजे हमारे बोर्डिग पास वापस लेकर फाड़ दिए गए। हमसे बाहर जाने को कह दिया। न इमिग्रेशन चार्ज वापस किया और न ही किराया

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारत ने मालदीव को दी बड़ी राहत, 15 करोड़ डॉलर का कर्ज लौटाने की समय सीमा बढ़ाई

भारत ने मालदीव को बड़ी राहत देते हुए 15 करोड़ डॉलर का कर्ज लौटाने की ...