Breaking News

लॉन्‍ग टर्म रिलेशनशिप के लिए सबसे ज्‍यादा जरुरी है अपने पार्टनर का…

एक नई रिसर्च में सामने आया है कि लॉन्‍ग टर्म रिलेशनशिप के लिए लोग सबसे ज्‍यादा अपने पार्टनर में दयालु भाव देखते हैं।

ये स्‍टडी जर्नल ऑफ पर्सनालिटी में प्रकाशित हो चुकी है और इसमें शोधकर्ताओं ने दुनियाभर के 2700 से भी ज्‍यादा कॉलेज छात्रों को शामिल किया था। इसमें सभी प्रतिभागियों से पूछा गया था कि वो अपने पार्टनर के साथ जिंदगीभर रिश्‍ता निभाने के लिए क्‍या खूबी चाहते हैं।

सुंदरता और आर्थिक स्थिति के अलावा लोगों ने दयालुता को भी सबसे ज्‍यादा चुना है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर पार्टनर दयालु हो तो रिश्‍ता लंबे समय तक चल सकता है।

अलग-अलग संस्‍कृति के लोगों पर रिसर्च करने के बाद ये सामने आया कि कुछ मामलों में लोगों की पसंद एक जैसी होती है।

ब्रिटेन की स्‍वानसी यूनिवर्सिटी के एंड्रयू जी थॉमस का कहना है कि अगर दुनियाभर के महिला और पुरुष एक ही तरह से काम करते हैं तो इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका व्‍यवहार भी संस्‍कृति के बावजूद एक-जैसा होता है।

इस स्‍टडी में पूर्वी देशों जैसे कि सिंगापुर, मलेशिया और हांग कांग एवं पश्चिमी देशों में यूक्रेन, नॉर्वे और ऑस्‍ट्रेलिया को शामिल किया गया था। इन देशों के छात्रों की डेटिंग को लेकर पसंद के बारे में पूछा गया था।

छात्रों को आठ चीजों पर स्‍कोर देने के लिए कहा गया था जिसमें बाहरी आकर्षण, आर्थिक स्थिति, दयालुता, ह्यूमर, सादगी, धर्म और बच्‍चों एवं क्रिएटिविटी जैसी चीजें थीं।

लोगों ने अपने बजट का लगभग 22 से 26 फीसदी हिस्‍सा दयालुता और एक बड़ा हिस्‍सा सुंदरता और आर्थिक स्थिति को दिया। जबकि क्रिएटिविटी, सादगी को 10 पर्सेंट से भी कम अंक मिले।

इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि बच्‍चों की चाहत सिर्फ पश्चिमी देशों के लोगों में थी।

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...