सऊदी अरब ने अब तक कोरोना वायरस के 274 संक्रमणों की पुष्टि की है। लेकिन अभी यहां कोरोना से किसी की मौत की सूचना नहीं है। जबकि विश्व स्तर पर कोरोना वायरस महामारी से लगभग 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 240,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
सऊदी अरब की राज्य ने आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से बताया कि सऊदी अरब ने शुक्रवार से 14 दिन के लिए सभी घरेलू उड़ानों, बसों, टैक्सियों और ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी है।
यह कदम कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते एहतियातन उठाया गया है। कोरोना वायरस ने वैश्विक बाजारों में दहशत फैला दी है और कई देशों को वास्तव में लॉकडाउन की स्थिति में डाल दिया है।