लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली से शुरू हुए स्मॉग ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लिया हुआ है, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-इवन को मंजूरी दे दी गयी थी, इसी क्रम में सेन्ट्रल पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोड ने देश के सबसे प्रदूषित नगरों की सूची जारी की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर को सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में पहला स्थान मिला था, वहीं सूबे की राजधानी लखनऊ सूची में दूसरे स्थान पर थी, सूबे में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए राज्य सरकार में अब चेतना आई है।
सात शहरों में चलाने की तैयारी
इस बस से न शोर होगा और न धुआं निकलेगा। ट्रायल के तौर पर लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, मथुरा, नोएडा में चलेगी बस. नगरीय परिवहन निदेशालय जल्द निकालेगा टेंडर चार माह के अंदर इलेक्ट्रिक बस चलाने का लक्ष्य। 36 सीटर बस का ट्रेकिंग सिस्टम से होगा संचालन। एक बस की कीमत दो करोड़ है, आधी रकम केंद्र और आधी राज्य सरकार करेगी वहन. इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण रोकने में काफी मदद मिलेगी।
Tags 'Smug country Delhi Lucknow North India Oud-Ion
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...