Breaking News

शुरूआती बढ़त के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को कमजोरी के साथ खुला लेकिन शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं टिकी और जल्द ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आ गई। सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 88.44 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 26,585.59 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 42.90 अंक नीचे 7,758.15 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 174.22 अंकों की कमजोरी के साथ 26499.81 पर खुला और 27,299.44 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 26,458.52 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,735.15 पर खुला और 7,980.35 तक उछला, हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 7,732.10 रहा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...