Breaking News

उपमुख्यमंत्री ने कोविड-19 से आम लोगों के बचाव एवं उपचार के लिए विकास निधि से 1.50 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की

उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से आम लोगों के बचाव एवं उपचार के लिए आवश्यक उपकरण सामान एवं अन्य आवश्यकता के लिए अपने क्षेत्र विकास निधि से क्षेत्र विकास निधि के दिशा निर्देशों के अंतर्गत जनपद लखनऊ के लिए एक करोड़ रुपए व जनपद आगरा एवं रायबरेली के लिए 25–25 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त करने हेतु संबंधित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड -19) के संक्रमण से आम लोगों के बचाव एवं उपचार के लिए क्षेत्र विकास निधि से 1.50 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की है।

उपमुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन उत्तर प्रदेश को लिखे एक अन्य पत्र के द्वारा नोवल करोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण से बचाव एवं पीड़ितों के उपचार हेतु अपना एक माह का वेतन भत्तों सहित (मार्च, अप्रैल) मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में देने की घोषणा की है।

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...