Breaking News

जम्मू-कश्मीर: सेना को बड़ी कामयाबी, पिछले 24 घंटे में 9 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में एक सुरक्षाकर्मी के शहीद होने के साथ ही भारतीय सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। इसमें से चार आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। रक्षा बल के एक सूत्रों ने कहा, “बीते 24 घंटों से अधिक समय में भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर में नौ आतंकवादियों को मार गिराया है।”

मारे गए नौ आतंकवादियों में से चार को दक्षिणी कश्मीर के बतपुरा क्षेत्र में शनिवार को मार गिराया गया। ये चारों हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी थे, जो नागरिकों की हत्याओं में शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिदीन के चारों आतंकवादी दिनदहाड़े मुठभेड़ में मारे गए।

रक्षा बल के सूत्र ने कहा, “‘खास खुफिया सूचना पर कुलगाम में सीआरपीएफ और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया। दिनभर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन समूह के चार कट्टर आतंकवादी मारे गए हैं और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।”

कुलगाम मुठभ़ेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के एजाज अहमद नैको (मूसा), जो साल 2018 से सक्रिय था, शाहिद अहमद मलिक (कुलगाम), जो 2019 से सक्रिय था, वकार फारुक (कुलगाम) के तौर पर हुई है जो बीते महीने से लापता था और अनंतनाग के मोहम्मद अशरफ मलिक (सदाम) के तौर पर हुई है। वहीं उत्तरी कश्मीर के केरन क्षेत्र में चलाए जा रहे एक अन्य घुसपैठ- विरोधी अभियान में सैनिकों ने अब तक नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। वे खराब मौसम का फायदा उठा रहे थे।

सूत्रों ने कहा, “इस ऑपरेशन में एक सैनिक शहीद हो गया है और दो और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। भारी बर्फबारी और खराब रास्तों के कारण वहां से घायलों को निकालने में परेशानी आ रही है।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

26 नवम्बर को है उत्पन्ना एकादशी, लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

अयोध्या। अगर घर में दरिद्रता है, आर्थिक संकट है। पौराणिक कथानको के अनुसार उत्पन्ना एकादशी ...