Breaking News

TATA MOTARS की नई गाड़ी बाजार में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

TATA MOTARS अपनी नई-नई गाड़ियां मार्केट में लॉन्च करती रहती है, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिलता है। Tata Motors ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का एक नया वेरियंट XZ+ (S) लॉन्च किया है। Tata Nexon XZ+ (S) वेरियंट पेट्रोल और डीजल, दोनों वर्जन में उपलब्ध है। नेक्सॉन के इस नए वेरियंट की शुरुआती कीमत 10.10 लाख रुपये है। एसयूवी के नए XZ+ (S) वेरियंट को पहले से मौजूद XZ+ और XZ+ (O) के बीच में पेश किया गया है।

टाटा नेक्सॉन का नया वेरियंट एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ+ (O) पर आधारित है। यह XZ+ वेरियंट से 60 हजार महंगा और XZ+ (O) से 30 हजार रुपये सस्ता है। XZ+ (S) वेरियंट में XZ+ के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनमें सबसे खास है सनरूफ। नए वेरियंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है, जो पहले सिर्फ टॉप वेरियंट XZ(O) में मिलता था।

सेफ्टी

सेफ्टी की बात करें, तो एसयूवी के नए वेरियंट में आपको ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट फॉग लैम्प, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX ऐंकर्स, प्री-टेंशनर्स के साथ ड्राइवर सीट बेल्ट, लोड लिमिटर्स और क्रैश लॉकिंग टंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

टाटा नेक्सॉन में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 118 bhp का पावर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन 108 bhp का पावर और 260 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शल मिलते हैं।

फीचर्स

नेक्सॉन XZ+ (S) वेरियंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी फीचर्स को छोड़कर ज्यादातर फीचर टॉप वेरियंट XZ(O) से लिए गए हैं। इनमें सनरूफ के अलावा ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज-कंट्रोल, मल्टी-ड्राइव मोड्स, रियर एसी वेंट्स, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्ट की पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पीएनबी रक्षक प्लस परिशिष्ट के माध्यम से पीएनबी ने भारतीय सेना के साथ साझेदारी को मजबूत किया

सशस्त्र बलों को अपना सुदृढ़ सहयोग प्रदान करने के लिए, देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र ...