Breaking News

अखिलेश का फैसला,आम आदमी को दिया टिकट

गाजीपुर. राजनीति में लगातार बढ़ रहे बाहुबल और धनबल के बढ़ते चलन को दरकिनार करते हुए जनपद के एक साईकिल मिस्त्री के बेटे को सपा ने टिकट देकर सब को चौंका दिया है।सपा आलाकमान ने गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से सपा की वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री शादाब फातिमा का टिकट काट कर साईकिल बनाने वाले एक गरीब मिस्त्री के बेटे महेन्द्र चौहान को सपा का प्रत्याशी बनाया है।सपा के इस निर्णय को जनपद के लोग हांथों-हांथ ले रहे हैं।

गाजीपुर के मरदह कस्बे में साईकिल मरम्मत की दुकान चलाने वाले रामबचन चौहान बेहद गरीब है।बेटा महेन्द्र छात्र जीवन से ही राजनीति में दिलचस्पी रखता था। उसने मऊ स्थित डीएसवी कालेज के छात्रसंघ महामंत्री का चुनाव भी जीता।लम्बे अर्से से सपा के निष्टावान कार्यकर्त्ता के रुप में काम कर रहे महेंद्र को अखिलेश यादव ने पार्टी का प्रत्याशी बना कर इसका इनाम दिया।गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से मौजूदा सपा विधायक शादाब फातिमा का टिकट काट कर महेन्द्र को टिकट देना दर्शाता जय अखिलेश की दूरगामी और युवा सोच को।सीएम अखिलेश यादव के इस फैसले पर महेन्द्र चौहान के गांव वालों के बीच हैरत भरी खुशी नजर आ रही है।यहाँ देखने वाली बात तो यह होगी कि महेन्द्र पार्टी की कसौटी पर कितना खरे उतरते हैं और मतदाता उन्हें किस रूप में लेते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सरदारों पर बने चुटकुलों पर अदालत गंभीर, कहा- बच्चों और समुदायों को संवेदनशील बनाने की जरूरत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सिखों और सरदारों को निशाना बनाने वाले चुटकुलों के खिलाफ ...