Breaking News

पत्रकार रोहित ने गरीब लाचारो को कराया भोजन,मिल रही दुआएं

रायबरेली। लोकतंत्र में पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है यदि देखा जाये तो समाज में जन समूह की आवाज को उठाकर सत्य के पहल पर सभी पहलुओं को स्पष्ट करना एक पत्रकार के लिए  समाज सेवा का कर्तव्य समझा जाता है ऐसा ही कुछ समाजसेवी पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा समाज हित व समाज में लाचार बेबसी में भूखे लाचार गरीबों को भोजन के लंच पैकेट दिये गयें। इस कोरोना महामारी ने पूरे विश्वव्यापी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है।
इस लॉक डाउन की स्थिति से गरीब, मजदूरों पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है ऐसी ही गम्भीर परिस्थिति में पत्रकार रोहित मिश्र व उनकी टीम ने गरीबों को भदोखर, हंसा का पुरवा, गल्ला मंडी, अमांवा व अन्य स्थानों पर लंच पैकेट दिये गये जिससे गरीबों ने दिली दुआएं व सामाजिक लोगों नें ऐसे समाजसेवियों की प्रशंसा की। इस दौरान पत्रकार राहुल मिश्र, केशवानंद शुक्ला, अखिल श्रीवास्तव व अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...