Breaking News

बिहार में आज अमित शाह करेगे ये काम , जानकर नीतीश कुमार के उड़े होश

बिहार में आज सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच ताकत का एक बड़ा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने-अपने मोर्चों के लिए प्रचार करेंगे।

इस दौरान दोनों ही नेताओं के द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ जमकर सियासी तीर चलाएंगे। नीतीश कुमार आज पूर्णिया में महागठबंधन की एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में उनके डिप्टी तेजस्वी यादव और कांग्रेस सहित वामपंथी जैसे छोटे सहयोगी दलों के नेता भी शिरकत करेंगे। वहीं, पूर्णिया से करीब 400 किमी दूर अमित शाह अकेले सत्ता पक्ष के खिलाफ हुंकार भरेंगे।

अमित शाह बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 2019 के चुनाव में एनडीए गठबंधन में यह सीट जेडीयू के खाते में गई थी। इसके बाद अमित शाह किसानों की एक रैली को संबोधित करने के लिए पटना जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह चार महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद बिहार का दौरा कर रहे हैं। उनके तख्त हरमंदिर पटना साहिब जाने का भी कार्यक्रम है।

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा, “भाजपा संगठनात्मक ताकत और वैचारिक प्रतिबद्धता के दो स्तंभों पर खड़ी है। केंद्रीय गृह मंत्री की बिहार यात्रा उसी की पुष्टि है। दूसरी ओर महागठबंधन ने मुस्लिम तुष्टिकरण का अपना कार्ड खेलने के लिए सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सीमांचल क्षेत्र को चुना है।”

महागठबंधन की रैली को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। वह सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद दिल्ली लौट चुके हैं और फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

 

About News Room lko

Check Also

समाजवादी युवा नेता अमरेन्द्र सिंह ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की

लखनऊ। आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश महासचिव एवं ...