लखनऊ। उम्मीद संस्था ने “जागते रहो” अभियान के अंतर्गत चौक इंचार्ज बालागंज संजय कुमार गुप्ता के नेतृव में बालागंज चौराहा पर यातायात जागरूकता एवं खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में जो लोग बीयर शॉप के बाहर सडको पर खुले में शराब पी रहे थे, पुलिस ने उनको पकड़ा और उनको सख्त चेतावनी दी गयी। ऐसे लोगों को समझाया गया और ऐसी हरकत न करने के लिए आगाह किया गया। अभियान के दौरान बालागंज चौराहा पर सघन चेकिंग के अंतर्गत 25 मोटरसाइकिल व 2 चार पहिया के चलान किये गए एवं लोगो को हेलमेट लगाने, ट्रिपलिंग न करने, एवं चार पहिया में सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया।
अभियान में उम्मीद संस्था की उप सचिव आराधना सिंह एवं बालागंज चौक के इंस्पेक्टर ठाकुरगज दीपक दुबे व चौकी प्रभारी बालागंज संजय गुप्ता व एसआई राहुल द्विवेदी का0 सवाब खान के साथ उम्मीद संस्था की रीता सिंह, रमेश वर्मा, मनु सिंह, गुड्डू, आफरीन, मो0 कय्यूम, मो0शादाब, आदि मौजूद रहे।
Tags Alcohol campaign helmet Inspector police seat belt Traffic awareness tripping warning
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...