Breaking News

बारिश ने दी गर्मी से राहत

फतेहपुर । जनपद फतेहपुर में कल रात हुई बिन मौसम झमाझम बारिश ने लोगो के चेहरों में पड़ी शिकन को हटा कर एक ख़ुशी की लहर दौड़ा दी।पारा 45℃ से लुढक कर 36℃ पर आ कर ठहर गया।चिलचिलाती धूप की वजह से गर्मी अपने जोर पर थी और लोगो का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया था। जिस पर कल रात आयी आंधी व बिन मौसम झमाझम बारिश ने पानी ही फेर दिया। बारिश इतनी जोरदार हुई कि कई स्थानों पर छोटे बड़े गड्ढों पर भी जलभराव हो गया है। जिससे पशु पक्षी जो बिना पानी के बेमौत मर रहे थे उनके लिए पानी पोखरों गड्ढों में भर जाने से जिंदगी मुस्कुरा उठी। किसानो के लिए भी यह एक ख़ुशी की बात है क्योंकि खेतो में पानी आने के बाद किसानो को आगे की फसलों की उम्मीद बढ़ गयी।तकलीफें और परिश्रम कम हो गये।

रिपोर्ट: डा. जितेन्द्र तिवारी

 

About manage

Check Also

Exclusive: दिल तो बच्चा है जी… 61 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं, बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष

@शाश्वत तिवारी, पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) शादी करने जा रहे ...