Breaking News

सिर्फ ताली बजाने मात्र से ही दूर होती हैं यह बीमारियां, जाने इसके ​क्या हैं फायदे

खुशी का मौका का हो, किसी की तारीफ करनी हो, कोई जीत का विषय हो या किसी को प्रोत्साहन देना हो, इसके लिए लोग ताली बजाते हैं। ताली बजाना भले ही खुशी जाहिर करने का एक तरीका हो, ऐसे में आपने कभी सोचा है कि केवल ताली बजाने से आपकी यह बीमारियां आपको छोड़कर भाग जाएंगी। शायद नहीं तो आइए आज हम आपको बताते हैं ताली बजाने से कौन-कौन सी 6 बीमारियां आपको छोड़कर भाग जाएंगी।

एक्यूप्रेशर सिद्धांत के अनुसार मनुष्य के हाथों में पूरे शरीर के अंग व प्रत्यंग के दबाव बिंदु होते है,जिनको दबाने से संबंधित अंग तक खून और ऑक्सीजन का प्रवाह पहुंचने लगता है।

  • -जी दरअसल ताली बजाने से रक्त में उपस्थित कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। इससे रक्तसंचार भी बेहतर होता है, जिससे खून की चाल तेज होती है व कोलेस्ट्रॉल कम होने में मदद मिलती है।
  • -यदि आप ताली बजाते हैं तो इससे ब्ल्डप्रेशन को नियंत्रित होने में मदद मिलती है व वह सामान्य रहता है।
  • -ताली बजाने से ह्रदय रोग, अस्थमा, गठिया रोग को रहत मिलती है लेकिन इसके लिए ताली को 1500 बार बजाना होगा।
  • -ताली बजाने से शरीर के अंगों को फायदा होता है व सब स्वास्थ्य वर्धक रहते हैं।
  • -ताली बजाने से शरीर में ऑक्सीजन का फ्लो बेहतरीन हो जाता है।
  • -ताली बजाने से बालों का झड़ना, सर्दी जुकाम, शरीर के दर्द से छुटकारा मिलता है लेकिन इसके लिए आधे घंटे तक ताली बजानी होगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...