गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी को 205 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारत ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 8 ओवरों में 1 विकेट पर 11 रन बना लिए हैं। मुरली विजय 2 और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया अभी श्रीलंका की पहली पारी के स्कोर से 194 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।
श्रीलंका की पहली पारी को जल्दी समेटने के बाद भारत को पहला झटका जल्दी लग गया जब लाहिरू थिरिमाने की गेंद को केएल राहुल (7) स्टंप्स पर खेल बैठे। इसके बाद मुरली विजय और पुजारा ने मेहमान गेंदबाजों को कोई और सफलता हासिल नहीं करने दी।
Tags Bowlers KL Rahul Lahiru Thirimanne murali vijay Nagpur Pujara spectacular performances Sri Lanka
Check Also
गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...