Breaking News

हॉस्‍पिटल में ऋषि कपूर से मिलने नहीं गए थे अमिताभ बच्चन, ये थी वजह

ऋषि कपूर का निधन कल यानी 30 अप्रेल की सुबह 8:45 बजे हुआ। उन्होंने मुंबई के एच.एन अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार शाम चार बजे मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में किया गया। ऋषि कपूर के निधन के बाद सबसे पहले ​अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर फैंस को उनके जाने की जानकारी दी थी। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होेंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ​अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मैंने पहली बार ऋषि कपूर को उनके घर देवनार कॉटेज, चेंबूर में देखा था। जब मुझे राज कपूर जी ने घर पर एक शाम आमंत्रित किया था। वह एक बेहद ही ऊर्जावान, चुलबुले थे। उनकी आंखों में एक अलग ही शरारत थी। उस वक्त वह अपनी फिल्म ‘बॉबी’ के लिए तैयारी कर रहे थे। इसके बाद हमने उन्हें कई बार स्टूडियो में देखा। वह बेहद उत्साही और मेहनती नौजवान थे जो हर तरह से सीखने के लिए तैयार रहते थे।’

वो बहुत बेखौफ चलते थे। कई बार तो उनका अंदाज एकदम महान पृथ्वीराज कपूर से मिलता था। हमने कई फिल्मों साथ काम किया। यकीन विश्वास मानिए जब वो कुछ कहते थे आपके पास उनकी बातों को कोई विकल्प नहीं होता था। वह सेट पर अक्सर हम सभी को हंसाते रहते थे। केवल सेट पर ही नहीं वह हर उस जगह जहां मौजूद होते थे वहां का माहौल ही खुशनुमा बना रहता था।’

मैं उन्हें अस्पताल में कभी मिलने नहीं गया था.. मैं उनके मुस्कुराते हुए करुण चेहरे पर संकट नहीं देखना चाहता था। लेकिन मैं निश्चित हूँ.. जब वह गया था, वह एक सौम्य मुस्कान के साथ चला गया होगा…’

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘एफ 1’ के सेट पर चक्कर खाकर गिरे ब्रैड पिट, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानें हाल

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म ‘एफ 1’ (Film ‘F1’) अपने एलान के बाद से ही ...