Breaking News

MLC दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली के लोगों की मदद के लिये खुलवाया सहायता केंद्र

रायबरेली। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के बाहर देश के किसी भी प्रदेश में व्यवसाय, मजदूरी, नौकरी, पढ़ाई, भ्रमण करने गये और अचानक लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों के सहायतार्थ एक सहायता केन्द्र की स्थापना अपने आवास पंचवटी में की है। इस सहायता केन्द्र में 4 लोग नियमित रूप से फोन, फेसबुक, व्हाटसेप एवं मेल पर पूरे देश से सूचनाएं संकलित कर उन्हें राज्यवार टाइप कर मुख्यमंत्री, उ.प्र. सरकार व सभी राज्यों के लिये नामित नोडल अधिकारियों को प्रेषित कर रहे हैं।

राज्य के बाहर फंसे रायबरेली वासियों और राज्य सरकारों के बीच सेतु का काम कर रहे एमएलसी दिनेश सिंह व एमएलए राकेश सिंह स्वंय इस सहायता केन्द्र में पूरे दिन बैठते है और बाहर फंसे लोगों से उनका वर्तमान पता लेकर राज्य के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षित घर पहुँचाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।

जनपदवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कि ऐसे प्रभावित लोगों की जानकारी जिनके पास हो वह पंचवटी स्थित इस सहायता केन्द्र पर प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक भेज कर इसमें सहयोग कर सकते हैं। इस सहायता केन्द्र के प्रमुख अजय सिंह व सहयोगी के रूप में विषंक मिनेष्वर, पुष्पेन्द्र शुक्ला, नितीष व पंचवटी परिवार के लगभग सभी सदस्य इसी जन सेवा में दिन भर प्रयत्नशील रहते हैं।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में ओपन एक्सेस पब्लिशिंग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

• ओपन एक्सेस पब्लिशिंग से शोध प्रकाशनों को फ्रीडम- डॉ मोहित गर्ग • नई टेक्नोलाॅजी ...