बहराइच। कतर्नियाघाट जंगल से सटे माखनपुरवा गांव में तेंदुए ने नौ साल की एक बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आज बताया कि घटना कल शाम की है। राजदेव निषाद की नौ वर्षीय बेटी ममता शौच के लिए मां के साथ गांव के बाहर गयी थी। इसी दौरान अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने बच्ची को दबोच लिया और उसे जंगल की ओर ले जाने लगा।पुलिस के अनुसार बच्ची के साथ गयी उसकी माँ ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए तेन्दुए को दौड़ाया। शोर सुनकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया लेकिन तब तक बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम का भी लोगों ने घेराव किया और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को दस हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी है तथा पोस्टमार्टम के बाद औपचारिकताएं पूरी कर जल्द पांच लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
Tags Bahraich Forest Department Jungle Katnaniaghat Leopard Makhanpurwa village
Check Also
उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में शनिवार को होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गुवाहाटी/अहमदाबाद/कोलकाता: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को मतगणना होगी। ...