Breaking News

जिलाधिकारी के आदेशो को ठेंगा दिखा रहे राजधानी के कुछ स्कूल

लखनऊ- राजधानी मे हाड़ कपाऊ ठंड को ध्यान मे रखते हुए जहां एकतरफ प्रशासन गंभीर है वही दूसरी तरफ कुछ स्कूल शासनादेशों का मखौल उड़ा रहे है । गौरतलब है ठंड के कोहराम को ध्यान मे रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के 1 से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय,अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय,वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय,सीबीएससी,आईसीएससी बोर्ड समेत समस्त बोर्डों से संचालित विद्यालयो में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था जिसे बाद मे जिलाधिकारी ने 16 जनवरी तक बढ़ा दिया था । परंतु राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल जिलाधिकारी के आदेशो को ठेंगा दिखाता हुआ नज़र आया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काकोरी थानाक्षेत्र के अंधे की चौकी के पास दुबग्गा के समीप स्थित सेंट क्लियर कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल शनिवार के दिन 8.45 बजे सुबह से 2.30 बजे तक खुला रहा । जिलाधिकारी के आदेशो को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल प्रशासन शुक्रवार रात 11 बजे सभी अभिभावकों को मैसेज भेज कर स्कूल खुलने की सूचना दिया था ।
वही नाम ना छापने की शर्त पर एक अभिभावक ने बताया की स्कूल से आने के बाद उनके बच्चे के सीने मे दर्द शुरू हो गया । अब सबसे बड़ा सवाल यह है बच्चो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का जिम्मेदार कौन है ?

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...