अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली कविता शेयर की है। आयुष्मान ने इस कविता को हिंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय जवानों को समर्पित की है।
आयुष्मान ने इस कविता को सोशल मीडिया पर साझा किया है। आयुष्मान ने लिखा-‘देश का हर जवान बहुत खास है, है लड़ता जब तक श्वास है, परिवारों के सुखों का कारावास है, शहीदों की माओं का अनंत उपवास है, उनके बच्चों को कहते सुना है-पापा अभी भी हमारे पास हैं!’जय हिन्द, जय जवान, हंदवाड़ा !
आयुष्मान द्वारा लिखी गई दिल को छू लेने वाली यह कविता हर किसी को भावुक कर रही है। सोशल मीडिया पर यह कविता वायरल हो रही है और उनके फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, दो जवान और एक पुलिस अफसर शहीद हो गए थे। हंदवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया था।