Breaking News

मोदी रसोई के द्वारा 43वें दिन भी जारी रहा भोजन वितरण

लालगंज/रायबरेली। लालगंज गांधी चौराहा स्थित मोदी सामुदायिक रसोई के द्वारा गरीब व असहाय लोगो को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। बुधवार को भोजन वितरण का शुभारम्भ बीएमपीएस के प्रबंधक सुनील सिंह के द्वारा किया गया।वहीं लालगंज नगर के समाजसेवी सुनील सिंह के द्वारा बुधवार और गुरूवार के भोजन वितरण की पूरी जिम्मेदारी भी ली गयी है। इस मौके पर सुनील सिंह ने कहा कि कलियुग मे अन्न दान करना ही सबसे बडा पुण्य का कार्य है। उनसे जो भी सम्भव होगा आगे भी मदद करेंगे।

मोदी सामुदायिक रसोई के अध्यक्ष शिवप्रकाश पाण्डेय और संयोजक सुशील शुक्ला व व्यवस्थापक संतोष सिंह ने बताया कि लाकडाउन के 43वें दिन भी मोदी सामुदायिक रसोई से गरीब व असहाय लोगो का भोजन देने का काम जारी है।मोदी सामुदायिक रसोई के अनवरत चलने मे जि0स0बैंक चेयरमैन विजय प्रताप सिंह पप्पू लोहिया,भाजपा नेता अनूप पाण्डेय, मनोज सिंह फ्रेन्चाइजी, सदाशिव सोनी, लारेंस सिंह, रामू गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, कैलाश बाजपेयी, आशीष बाजपेयी, रेलकोच के अवर अभियंता अमिय श्रीवास्तव, यूनियन लीडर आदर्स सिंह बघेल, नन्दू साहू, राधेयाम गुप्ता, दिलीप स्वर्णकार, बब्बन सिंह, विजय बाजपेयी, शादाब अहमद, राहुल दीक्षित, कृपांकर गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, ब्रम्हेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, सतीश त्रिवेदी, सुनील मिश्रा, देवी कुमार गुप्ता, कपूरचन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी हलवाई, गिरी कुमार सिंह, देवे अग्निहोत्री, शिवम गुप्ता, रमेश गुप्ता, जनार्दन सिंह, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, सर्वेश सिंह गुड्डू, सलीम लाला, खलील अहमद सहित बाजपेयी बंधुओ रमांकर बाजपेयी, उमांकर बाजपेयी, अनुराग बाजपेयी, मन्नू बाजपेयी, प्रेमबाबू सचान ने सराहनीय योगदान किया है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...