Breaking News

नवांशहर में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान नवांशहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के नवांशहर में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश हुआ है। जानकारी के अनुसार इस हादसे से पहले पायलट सुरक्षित बाहर आ गया था।

नवांशहर जिले के रुरकी कलां गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग ने कहा कि विमान से पायलट को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है और अब उसे चेकअप के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का मलबा खाली खेतों में पड़ा है और इससे आग की लपटें उठ रही हैं। घटना दोपहर 11 बजे की है। स्थानीय लोगों ने हवा में उड़ते एक विमान में आग लगी देखी, जो कुछ देर बाद एक खेत में जाकर गिरा। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है इस दौरान उन्होंने लड़ाकू विमान के पायलट को समय रहते विमान से बाहर निकलते देखा था।

बहरहाल, इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ ही भारतीय वायुसेना के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...