कों के कर्ज सस्ता करने की सूची में एक और सरकारी बैंक शामिल हो गई है.सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित लेंडिंग रेट (MCLR)में सभी अवधि या टेनर्स के लिए 5-15 (0.05%-0.15%) बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है.
यह परिवर्तन 11 मई 2020 से प्रभावी होगा. बैंक से मिली जानकारी के अनुसार इसने ओवरनाइट एमसीएलआर को 15 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 7.15%, 1 महीने की एमसीएलआर को 10 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 7.25%, 3 महीने और 6 महीने के एमसीएलआर को 5 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 7.40% और 7.55% कर दिया है.
संशोधित एमसीएलआर 11 मई 2020 से प्रभावी होगा. जुलाई 2019 के बाद से यह बैंक द्वारा घोषित दर में ग्यारहवीं लगातार कटौती है. इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई ने भी एमसीएलआर में कटौती की घोषणा की थी.