Breaking News

मायावती और अखिलेश ने उठाए ईवीएम पर सवाल

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचण्ड जीत के बाद ईवीएम मशीनों पर सपा और बसपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में ईवीएम से वोट पड़े हैं, वहां पर 46 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसके साथ जिन क्षेत्रों में बैलेट पेपर से वोट पड़े हैं, वहां पर केवल 15 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वही सपा नेता आजम खां ने ईवीएम मशीन की टेम्परिंग का ही सवाल उठा दिया। मायावती ने कहा कि बीजेपी ने निकाय चुनाव में सत्ता का लाभ उठाते हुए लोकतांत्रिक रूप से निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दिया। अगर बीजेपी को जनता पर विश्वास है तो बैलेट पेपर से निकाय चुनाव कराये।
इसके साथ यूपी सीएम ने निकाय चुनाव में जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता को दिया। जिसने भाजपा पर अपना पूरा विश्वास जताया और अपना पूरा समर्थन दिया।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...