Breaking News

अधिकारियों ने राहत की सांस, 83 सेम्पल की रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने अवगत कराया है कि दिनांक 16 एवं 17 मई 2020 को जांच हेतु भेजे गए 83 कोविड़ 19 सैंपल की जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है,जिसमें सभी 83 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं।

बलवीर चौरसिया निवासी ग्राम राजा उमरी लंभुआ जो L1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे थे, अब स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त जनपद अमेठी के 4 व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे थे पूर्ण स्वस्थ हो चुके हैं।

इसके साथ ही पैसिव क्वॉरेंटाइन में रह रहे कुल 16 चिकित्सा अधिकारी/पैरामेडिकल स्टाफ के परिणाम भी नेगेटिव आए हैं।जिला चिकित्सालय में ड्यूटी कर रहे छह चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल स्टाफ तथा डॉक्टर गोपाल रजक प्रभारी फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन का परिणाम भी नेगेटिव आया है।

जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के जो भी उपाय बताए गए हैं उनका अनुपालन कर स्वयं को तथा संपूर्ण जनपद वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया

  लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में ...