Breaking News

COVID-19: केंद्र सरकार के आंकड़ों से राहत, रिकवरी रेट बढ़कर 41.61 फीसदी हुआ

बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच खबर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहत की खबर दी है. हेल्थ मनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने मंगलवार 26 मई को कहा कि देश में कोविड से 60490 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट लगातार ठीक हो रही है और अब यह बढ़कर 41.61 हो गई है. कोरोना से मृत्यु दर हमारे देश में दुनिया में सबसे कम हैं. यह केवल 2.87 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल देश में मृत्यु दर में भी कमी आई है. उन्होंने बताया कि भारत मृत्यु दर 3.3 फीसदी से घटते हुए 2.87 फीसदी हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि कि भारत में कोविड-19 से 146 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है. वहीं 6,535 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी कोरोना वायरस के 80,722 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 60,490 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और एक देश छोड़कर चला गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, देश में अभी तक करीब 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी भी शामिल हैं. मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह से जिन 146 लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के 60 , गुजरात के 30, दिल्ली के 15, मध्य प्रदेश के 10, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के चार-चार, तेलंगाना के तीन, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा कर्नाटक के दो-दो और केरल का एक व्यक्ति शामिल है.

इन राज्यों के मृतकों के आंकड़े

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल 4,167 मृतकों में से सबसे अधिक 1,695 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई. इसके बाद 888 गुजरात में, मध्य प्रदेश में 300, पश्चिम बंगाल में 278, दिल्ली में 276, राजस्थान में 167, उत्तर प्रदेश में 165, तमिलनाडु में 118 और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में 56-56 लोगों की जान गई है. कर्नाटक में 44, पंजाब में 40, जम्मू-कश्मीर में 23, हरियाणा में 16 जबकि बिहार में 13 और ओडिशा में सात लोगों ने जान गंवाई है. केरल और हिमाचल प्रदेश में पांच-पांच, झारखंड और असम में अब तक चार-चार लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ और उत्तराखंड में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की जबकि मेघालय में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है.

राज्यों के पॉजीटिव मामले

मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के सबसे अधिक 52,667 मामले महाराष्ट्र में, फिर 17,082 तमिलनाडु में, 14,460 गुजरात में, 14,053 दिल्ली में, 7,300 राजस्थान में, 6859 मध्य प्रदेश में और 6,532 उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 3,816, आंध्र प्रदेश में 3,110, बिहार में 2,730, कर्नाटक में 2,182, पंजाब में 2060, तेलंगाना में 1920, जम्मू-कश्मीर में 1668 और ओडिशा में 1438 मामले हैं. आकंड़ों के अनुसार हरियाणा में 1184, केरल में 896, असम में 526, झारखंड में 377, उत्तराखंड में 349, छत्तीसगढ़ में 291, चंडीगढ़ में 238, हिमाचल प्रदेश में 223, त्रिपुरा में 194, गोवा में 67, लद्दाख में 52, पुडुचेरी में 41, मणिपुर में 39, अंडमान और निकोबार में 33, मेघालय में 14, नगालैंड में तीन, दादर व नागर हवेली में दो मामले हैं. वहीं मिजोरम और सिक्किम में अभी तक एक-एक मामला सामने आया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘वक्फ संपत्तियों को हड़पने के लिए संशोधन विधेयक लाई है केंद्र सरकार’, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आरोप

बंगलूरू। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आरोप लगाया है कि वक्फ संपत्ति को ...