Breaking News

इन नौ देशों ने कोविड-19 से जीती जंग, खुद को किया कोरोना मुक्त घोषित

कोरोना वायरस ऐसी महामारी बनकर दुनिया में आई है जिसने विकासशील देशों के साथ-साथ विकसित देशों को भी ठप कर दिया है. इस समय यहां एक तरफ बड़े-बड़े देश इस महामारी से लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ देशों ने इस पर जीत पा लई है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कुछ देशों ने शुरुआती दौर में ही नियंत्रण करने की योजना बनाई, तो कुछ वायरस के खतरे को समझने में देरी कर गए. कुछ देशों को कम जनसंख्या होने का फायदा मिला तो कुछ अपनी सूझबूझ से कोरोना वायरस पर काबू कर पाए.

कोविड-19 की वजह से अमेरिका, चीन समेत कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया जिससे हर देश की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इस साल वैश्विक ग्रोथ दर नकारात्मक संख्या में होने की संभावना जताई है.दुनिया में कम से कम 9 ऐसे देश हैं जिन्होंने कोविड-19 पर पूरा नियंत्रण पा लिया है.

इनमें न्यूजीलैंड, तंजानिया, फिजी, मॉन्टेनीग्रो, वेटिकन सिटी, सेशेल्स, सेंट किट्स एंड नेविस, तिमोर लेस्ते और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर देशों में जनसंख्या कम है, इसलिए वायरस को फैलने से रोकने में आसानी रही.

About Aditya Jaiswal

Check Also

22 सालों तक प्रतिबंधित रही, अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म अब होगी रिलीज

अनुराग कश्यप को उनकी फिल्मों के विषय और अपने बेबाक स्वभाव के कारण बॉलीवुड के ...