औरैया/बिधूना। कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से जिला प्रशासन काफी सख्य नजर आ रहा है। जिसको लेकर लगातार भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गस्त लगाकर लोगों से उनके घरों में रहने की अपील कर रही है। इसके साथ ही बाजार व शराब की दुकानों पर एकत्र होने वाली भीड़ को लेकर भी पुलिस ने दुकान मालिकों को सख्त चेतावनी जारी किया है।
क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने बताया कि स्थानीय थाने को सख्त हिदायत दी गयी है कि वो लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गस्त लगाकर यह सुनिश्चित करें कि बाजारों में या शराब की दुकानों पर बेवजह भीड़ ना लगने पाए। इसके साथ ही दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर बनाये गए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये।
इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने शराब दुकानों के आसपास एकत्र होकर शराब पीने की लगातार मिल रही सूचना का संज्ञान लेते हुए इलाके में अभियान चलाकर दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को कायम रखने में प्रशासन की मदद करें अन्यथा किसी भी सूरत में कानून का उल्लंघन करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर