चौरी चौरा/गोरखपुर। चौरी चौरा के भोंपा बाजार चौराहे पर स्थित श्रीराम होजरी की दुकान में बीती रात सार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिसमें होजरी की दुकान व मकान में रखे नकदी, जेवर सहित रेडीमेट के कपड़े व घर गृहस्ती के सारे सामान जल कर राख हो गये। मकान मालिक के अनुसार नकदी समेत लगभग 2.5 करोड़ से ऊपर का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना लगभग 12 बजे रात की बताई जा रही है। मकान मालिक के अनुसार 100 नम्बर की सूचना पर 2.30 घण्टे लेट से पहुंची दमकल की 9 गाड़ियों सहित जिले के आला पुलिस अधिकारी, सीओ चौरी चौरा एवं स्थानिय पुलिस ने बड़ी मसक्कत से आग को बुझाने में लगे रहे। तब तक दुकान और मकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौरी चौरा के भोंपा बाजार चौराहे पर भोला प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अशर्फी लाल गुप्ता की तीन मंजिला बड़ा मकान है। उसी मकान में भोला प्रसाद गुप्ता श्रीराम होजरी के नाम से रेडीमेट कपड़ों की होल सेल की दुकान चलाते है। मकान मालिक/दुकानदार भोला प्रसाद गुप्ता के अनुसार प्रतिदिन की भांति बुद्धवार की रात में भी 9 बजे के करीब में दुकान बंद करके वह अपने ऊपरी तीसरे मंजिल पर परिवार के साथ सोये हुये थे कि अचानक नीचे व दूसरी मंजिल पर रखे रेडीमेड की दुकान में अचानक आग लग गयी। जिससे दुकान में रखा रेडीमेट का सारा कपड़ा धू धू कर जलने लगा। आग ने जब दुसरे मंजिल से होकर तीसरे मंजिल को भी अपने आगोश में ले लिया तो आग की जलन और धुएं से घर वालों की नींद खुल गयी। संयोग अच्छा रहा कि मकान के अगले हिस्से में भी बाहर से सीढ़ी बनी हुई थी। जिससे भोला प्रसाद परिवार सहित भाग कर सीढ़ी के रास्ते उतर कर नीचे भाग कर आये। आग का तांडव इतना तेज था कि दुकान के आगे लगाये गए बड़े बड़े सटर लाल होकर अपने आप ही ऐंठ कर नीचे गिर गए। भोला प्रसाद ने बताया कि हमारे बदन पर जो चढ्ढी बनियान है। बस वही बचा है। हमारी आज तक की कमाई हुई सारी सम्पत्ती जलकर राख हो गयी। आग लगने की सूचना 100 नम्बर पर दिया। जहां सूचना के ढाई घण्टे बाद लगभग 2 बजे रात में दमकल की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। आग लगने की सूचना पर जिले के आला पुलिस अधिकारी सीओ चौरी चौरा एवं स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझवाने में काफी योगदान दिया। घटना की सूचना पर एसडीएम चौरी चौरा कृतिका ज्योत्स्ना एवं तहसीलदार भी तहशील कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग से जलने का जायजा लिया।
Tags 100 number 25 million all household goods Bhompa bazar cash CO Chauri Chaura Fire House jewelery landlord luggage water ash police officer redeemed clothes sarct circuit shop and house Shriram hosiery
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...