Breaking News

दर्जनों लोगों ने ली राष्ट्रीय लोकदल की सदस्य्ता

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश सचिव चन्द्रमाणि पाण्डेय के नेतृत्व में बस्ती व बाराबंकी से दर्जनों नौजवानों ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों और रीतियों में आस्था व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय लोेकदल की सदस्यता ग्रहण की।

शामिल होने वालों में

शामिल होेने वालों में मुख्य रूप से धर्मा इण्टर प्राइजेज के डाइरेक्टर अशोक वर्मा, मनोज कुमार, राहुल सिंह, सनी सिंह, धर्मराज यादव, अजय कुमार, रामपाल, खुर्शीद अहमद, आलम, असगर अली, मो0 अय्यूब, मो0 शेख, शुभम कुमार, अम्बिकेश वर्मा, विनय कुमार वर्मा, रामपाल वर्मा, विजय कुमार शुक्ल, राजकुमार तिवारी, राजेश सिंह, राममिलन, पुत्तीलाल, प्रदीप कुमार यादव मौजूद रहे।

इस मौके पर चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि युवाओं की टीम प्रदेश में बदलाव लाने का काम करेगें और प्रदेश में किसानों तथा नौजवानों के हक की लडाई मजबूती से लड़ते रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल, दुबे, युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव ऐश्वर्य राज सिंह, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, प्रदेश सचिव मनोज सिंह चैहान भी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

‘मातृशक्ति के साथ सरकार का रवैया अपमानजनक, सुख सम्मान निधि के आवेदनों पर सरकार कब लेगी फैसला’

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से पूछा है कि सुख सम्मान निधि के ...