लखनऊ। नाका थाना एवं कैसरबाग कोतवाली के सहयोग से 7 दिसंबर को नवयुग कन्या विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्त के रूप में सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय एवं उम्मीद संस्था की उपसचिव आराधना सिंह बालिकाओं को अपने अधिकारों के बारे में एवं पुलिस की सहभागिता से बालिकाओं पर होने वाले अपराधों को कम करने के तरिकों के बारे में जागरूक किया। सेमिनार में नाका थाने के एसएसआई अशिफिकुल सिद्दीकी एवं नवयुग की प्रधानाचार्या सृष्टि एवं अध्यापिका मनमीत कौर एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
Tags Aradhana Singh Awareness Cadets CO crimes Deputy Secretary expected institution girl Kaiserbagh Kotwali Manmeet Kaur Naka Navyug Kanya University NCC police Principal seminar Srishti SSI teacher Women's safety
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...