Breaking News

कोरोनिल: पतंजलि योग समिति चौरी चौरा ने स्वामी रामदेव को दी बधाई

गोरखपुर/चौरी चौरा। पतंजलि योग समिति, चौरी चौरा के युवा तहसील प्रभारी विश्वजीत जायसवाल ने स्वामी रामदेव को आयुर्वेदिक दवा दिव्य “कोरोनिल” बनाने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि स्वामी रामदेव औरआचार्य बालकृष्ण ने अपना पूरा जीवन भारत-माता की सेवा में लगा दिया है।

पतंजलि व्यापर के साथ-साथ देश सेवा में भी अपना निरन्तर योगदान देते रहती है। इस कोरोना आपदा काल में पतंजलि ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ का सहायता राशि भी दी है।

इसके अलावा पतंजलि योग समिति कोरोना इलाज से सम्बंधित सामान एवं पतंजलि के स्वयंसेवको को कोरोना के आपदा में सरकार की जरूरत अनुसार अपना योगदान दे रही है।

रिपोर्ट-रंजीत सिंह

About Samar Saleel

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...