Breaking News

रुबीना दिलैक ने जीती Bigg Boss-14 की शानदार ट्रॉफी, राहुल वैद्य बने फर्स्ट रनरअप

रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीत ली है। रुबीना ने शानदार खेल खेलते हुए राहुल वैद्य को शिकस्त दी है। वहीं शो के फिनाले वाले दिन ही राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो गई थीं। बता दें कि टिकट टू फिनाले के लिए राखी सावंत ने बिग बॉस के विनर की धनराशी में से 14 लाख रुपये कटवा दिए थे। वहीं विजेता को 36 लाख रुपये मिलेंगे।

टॉप 2 की रेस से बाहर हुईं निक्की

शो के में देखा गया कि राखी सावंत, अली गोनी के साथ ही निक्की तंबोली भी घर से बेघर हो जाती हैं। सलमान निक्की को एप्रिशिएट करते हैं। वे कहते हैं कि टॉप 3 में आना कोई आसान बात नहीं थी। आज पूरा हिंदुस्तान निक्की को जानता है।

10 मिनट पहले खुली थी वोटिंग लाइन

बिग बॉस 14 का विनर घोषित करने से 10 मिनट पहले वोटिंग लाइन खुली थी। वहीं ट्रॉफी जीतने के लिए दोनों विजेता आमने सामने थे।

बंद कीं बिग बॉस की लाइट्स

बिग बॉस के घर से निकलने से पहले रुबीना और राहुल ने आखिरी चरण पूरा किया। दोनों ने घर की लाइट्स बंद कीं और मुख्य द्वार से बाहर आ गए। दोनों के लिए ये काफी खास पल था। फैंस रुबीना को विनर के रूप में देखकर काफी एक्साइटेड हैं।

About Ankit Singh

Check Also

मायावती बोलीं- सरकारी स्कूलों के दाखिले में 22 लाख की गिरावट चिंतनीय, मदरसों के प्रति नजरिया बदले सरकार

लखनऊ:  बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकारी स्कूलों में होने वाले दाखिले में बच्चों ...