Breaking News

एमवे क्वीन कुकवेयर ने बनाया रिकार्ड

लखनऊ। देश की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एमवे इंडिया की प्रीमियम कुकवेयर रेंज ‘एमवे क्वीन’ ने मात्र 10 महीने की अवधि में 100 करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। जनवरी 2017 में लॉन्च हुई ‘एमवे क्वीन’ की सफलता स्वास्थ्य के प्रति सजग उन उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने की कंपनी की रणनीति को दर्शाती है जो स्वादिष्ट और पोषक भोजन पकाने में सक्षम कुकवेयर रेंज चाहते हैं। एमवे इंडिया के सीएमओ संदीप शाह ने बताया कि उत्पाद श्रेणी का विस्तार के साथ देश में अपनी वृद्धि की रफ्तार मजबूत बनाने के लिए एमवे इंडिया की पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रमुख पहलों में से एक रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने, उपभोक्ता पहुंच बढ़ाने की रणनीति, अनुभव आधारित विपणन एवं ब्रांड जागरूकता पर भी ध्यान केंद्रित किया है। यह कुकवेयर रेंज युवा भारत में वेलनेस एवं पोषण संबंधी जागरूकता के कारण लोकप्रिय हुई है। एमवे क्वीन किसी पारंपरिक कुकवेयर रेंज की तुलना में काफी कम पानी और लगभग बगैर तेल के खाना पकाने की क्षमता रखती है। इसकी वीटालॉक टेक्नोलॉजी मॉइस्चर लॉक करने में मदद करती है जिससे भोजन के स्वाद और पोशक तत्वों को सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिलती है। एमवे क्वीन पर 30 साल की वारंटी दी जा रही है और यह रेंज पूरे देश में उपलब्ध है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल एमवे के अन्य उत्पादोें में न्यूट्रीलाइट प्रोटीन पाउडर, न्यूट्रीलाइट डेली मल्टीविटामिन टैबलेट, ग्लिस्टर टूथपेस्ट और एसए8 लिक्विड लाउंड्री डिटरजेंट आदि शामिल हैं।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...