जाने दोग़म की घटाओं को बरस जाने दो,
दर्द को नदी बनकर बह जाने दो।
ये माना की दर्द अपना ही है लेकिन,
खुद को इस दर्द से मुकर जाने दो।
खुशियां तलाशने निकलता है हर कोई,
उन गुमनाम गलियों में खुद को खो जाने दो।
झील सी आंखों में सिर्फ खुशी नहीं होती
दुनिया जो समझे तो यह समझ जाने दो।कल्पना सिंह
Tags jaane do let it go कल्पना सिंह जाने दो
Check Also
कला दीर्घा एवं गुरुकुल कला वीथिका द्वारा आयोजित ‘हुलास’ अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी
शब्दों से कई गुना अधिक शक्ति होती है चित्रों में और कम समय में बहुत ...